एक लाख का इनामिया अजय यादव उर्फ DM जिसका मंगेश यादव के बाद STF ने किया एनकाउंटर......
20 September
सुलतानपुर डकैती कांड : एक और आरोपी अजय यादव उर्फ डीएम को पुलिस ने एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया है. अजय यादव के पास से 4 किलो चांदी बरामद की गई है. उस पर 1 लाख रुपये का इनाम था और वह डकैती कांड के बाद से फरार चल रहा था. आज तड़के एसटीएफ, एसओजी और स्थानीय पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में अजय को पकड़ा गया. आरोप है कि अजय ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने की कोशिश की, लेकिन जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया.
कौन है आरोपी अजय यादव उर्फ डीएम
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, अजय यादव (डीएम) पर पहले से ही 5 मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें छिनैती, चोरी और डकैती के केस शामिल हैं. इनमें से तीन मुकदमे जौनपुर में और एक-एक प्रतापगढ़ व सुलतानपुर में दर्ज हैं. अजय यादव मूल रूप से जौनपुर के सिंगरामऊ थाना क्षेत्र का निवासी है. इस गिरफ्तारी के साथ, पुलिस को सुलतानपुर डकैती कांड के एक और मुख्य आरोपी को पकड़ने में सफलता मिली है. पुलिस की टीम अब अन्य फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.
Tags