लेटेस्ट न्यूज़ के लिए यहाँ सर्च करे !

ADS

ताजा अपडेट

4/sgrid/recent

मिल्कीपुर में सीएम योगी ने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर साधा निशाना,कहा- इनको बाबरी मस्जिद प्यारी थी....?

अयोध्या। उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने जा रहे हैं। मिल्कीपुर की विधानसभा सीट उन 10 सीटों में से एक है,जहां उपचुनाव होने वाले हैं।इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मिल्कीपुर पहुंचे।सीएम ने अयोध्या को एक हजार चार करोड़ 74 लाख 63 हजार की कुल 83 परियोजनाओं की सौगात देते हुए लोकार्पण व शिलान्यास किया। सीएम योगी ने मिल्कीपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए पिछली सरकारों पर जमकर हमला बोला। सीएम ने कहा कि साल 2017 में माफियाओं की समानांतर सरकार चलती थी। बबुआ घर से नहीं निकलता था और 12 बजे सोकर उठता था। अच्छी सरकार विकास लेकर आती है।योजनाओं को बिना भेदभाव के गरीबों तक पहुंचाती है। 2017 से पहले यूपी विकास का बाधक माना जाता था,अराजकता चरम पर थी,भाजपा की डबल इंजन सरकार ने विकास के कामों को तेजी से बढ़ाया है।
सीएम योगी ने कहा कि गरीब का राशन सपा सरकार में गुंडे हजम कर जाते थे।हर जिले के बड़े गुंडे सपा के शागिर्द थे,सपा के पदाधिकारी थे। सीएम ने कहा कि सपा सरकार में जन्माष्टमी आयोजन रोकने का काम किया गया,हरे राम,हरे कृष्ण की धुन कुछ लोगों को पसंद नहीं आती थी, इसलिए उसे मुस्लिम तुष्टिकरण के लिए रोक दी। सीएम ने कहा कि सपा ने अयोध्या में अंधेरा कर रखा था,हमने अयोध्या को 30 हजार करोड़ की योजनाएं दी है। सीएम योगी ने कहा कि अयोध्या में हर साल होने वाले दीपोत्सव से रामभक्तों को खुशी होती है पर इससे सिर्फ दो लोगों को तकलीफ होती है।एक सपा के मुखिया को दूसरे पाकिस्तान को,क्योंकि पाकिस्तान को पता है कि अयोध्या में जलने वाला एक-एक दिया मानवता के लिए कैंसर बन चुके पाकिस्तान को नेस्तनाबूत करने की सामर्थ्य भी रखता है। सीएम ने कहा कि अयोध्या में हो रहे दीपोत्सव से सपा को इसलिए तकलीफ होती है, क्योंकि ये अंधेरे में रहने के अभ्यस्त हैं,क्योंकि अंधेरे में ही डकैती डालने का काम करते हैं। सीएम योगी ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन लोगों ने अयोध्या को रामभक्तों के लहू से सींचने का काम किया है वो आज अयोध्या में जमीन घोटाले का आरोप लगा रहे हैं।सीएम ने कहा कि 64 हजार हेक्टेयर जमीन पर समाजवादी पार्टी के गुंडे-माफियाओं का कब्जा था।उसे हमने मुक्त कराया था।इससे इनके सरगना को परेशानी हो रही है। सीएम ने कहा कि सपा मुखिया कह रहे हैं कि अयोध्या में जमीन का घोटाला हुआ है, यहां कोई जमीन घोटाला नहीं हुआ है बल्कि विकास परियोजनाओं के लिए ली गई जमीन के बदले 1700 करोड़ रुपये का मुआवजा लोगों को दिया गया है।
सीएम योगी ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण होने से तीन‌ करोड़ राम भक्त प्रभु श्रीराम के दर्शन कर चुके हैं।सीएम ने कहा कि सपा मुखिया को तो बाबरी मस्जिद प्यारी थी। इनका सारा चिट्ठा सामने आएगा तो ये कहीं मुंह दिखाने के काबिल नहीं रहेंगे। सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बनने से सुरक्षा और विकास का वातावरण बना है। आज भूमाफियाओं के खिलाफ कार्रवाई हो रही है तो इनके सरगना को तकलीफ हो रही है। सीएम ने कहा कि यूपी में बने सुरक्षा और विकास के माहौल का ही परिणाम है कि आज प्रदेश में निवेश के लिए 40 लाख करोड़ रुपये के प्रस्ताव मिले हैं।अब प्रदेश में नौकरियों की कोई कमी नहीं है।डबल इंजन की सरकार ने साढ़े छह लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी है।सीएम ने जनता से अपील करते हुए कहा कि सपा और कांग्रेस को दंगा फैलाने का अवसर मत दो। अपराध को लेकर सपा पर निशाना साधते हुए सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश के संगठित अपराध में लिप्त जितने भी माफिया थे,चाहे वो प्रयागराज का रहा हो या गाजीपुर का रहा हो,चाहे रामपुर या अंबेडकर नगर का रहा हो।ये सब इनके चचा जान हुआ करते थे।माफियाओं के सामने नाक रगड़ने वाला व्यक्ति, दंगाइयों के सामने घुटने टेकने वाला व्यक्ति आज संत परंपरा को माफिया कहता है। यही उनके संस्कार हैं, इसीलिए मैं कहता हूं इनके अंदर औरंगजेब की आत्मा घुस गई है। सीएम योगी ने कहा कि अगर अच्छी सरकार होती है तो शांति सुरक्षा,विकास और रोजगार लेकर आती है,गरीब कल्याणकारी योजनाओं को बिना भेदभाव हर गरीब तक पहुचाने का काम करती है। प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने प्रधानमंत्री के निर्देशन में काम किया है।आज उत्तर प्रदेश देश के ग्रोथ का इंजन बनकर उभरा है। सीएम योगी ने कहा कि साल 2017 से पहले यहां उत्तर प्रदेश में विकास का बैरियर था,यहां महापुरुषों का अपमान किया जाता था।हमने विकास कार्यों को तेज गति से आगे बढ़ाया। 2 लेन की सड़कें अब 4 लेन सड़कों के साथ गांव और शहर से कनेक्टिविटी से जुड़ते दिखाई दे रहे होंगे। उत्तर प्रदेश में 2 करोड़ 62 लाख शौचालय दिए गए।अयोध्या में हमने जो उज्ज्वला योजना के फ्री सिलेंडर देने का वादा किया था और आज वो दे रहे हैं।अब दिवाली आने वाली है, सबको सिलेंडर मिलने जा रहा है।

Top Post Ad

Below Post Ad