सुलतानपुर । विभाग की लापरवाही का दंश झेल रहे बिजली उपभोक्ता...
01 September
चांदा/सुल्तानपुर
विद्युत विभाग की लापरवाही एवं खामियों के चलते विद्युत उपभोक्ता भारी परेशान हैं। चांदा पावर हाउस में कार्यरत कर्मचारियों की लापरवाही एवं मनमानी ढंग से कार्य करने की बदौलत विद्युत विभाग को करोड़ों रूपये का चूना लग जाता है, परंतु यह कर्मचारी अपनी कार्यप्रणाली में कोई सुधार नहीं लाते। यही कारण है कि विद्युत उपभोक्ता इन कर्मचारियों की लापरवाही एवं मनमानी के चलते विद्युत बिल का समय से भुगतान नहीं करते तथा दिनों दिन विद्युत विभाग गर्त में जा रहा है।
विद्युत उपकेंद्र चांदा में तैनात कर्मचारियों की लापरवाही का राज किसी से छिपा नहीं है। बाजार में लगे विद्युत कनेक्शन धारकों के यहां से रीडिंग लेने, बिल का संशोधन करने, रीडिंग के हिसाब से उपभोक्ताओं बिल ऊपर भेजने के लिए विद्युत विभाग में कई कर्मचारी तैनात किए गये हैं, परंतु यह कर्मचारी अपने कार्य को सही अंजाम नहीं दे पा रहे हैं जिससे विद्युत उपभोक्ताओं के पास जमा किए हुए बिलों को जोड़कर भेजा जा रहा है तथा मामूली लोड पर भी दो माह का बिल हजारों रुपये से ऊपर आ रहा है। उपभोक्ता परेशान है। इन विद्युत कर्मचारियों की लापरवाही एवं मनमानी से तंग आकर ज्यादातर विद्युत उपभोक्ताओं ने अपने बिल समय से जमा करना बंद कर दिया है। इसका खामियाजा विद्युत कर्मचारियों को कम विद्युत विभाग को ज्यादा भुगतना पड़ रहा है। विद्युत उपभोक्ता साहिल अंसारी निवासी प्रतापपुर कमैचा ने बताया आए दिन विद्युत विभाग के कर्मचारियों द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है तथा कनेक्शन काट देने की धमकी दी जा रही है। साहिल अंसारी का कहना है कि वह विद्युत विभाग के लापरवाह कर्मचारियों एवं अधिकारियों की शिकायत जिलाधिकारी से लिखित में करेगा।