लेटेस्ट न्यूज़ के लिए यहाँ सर्च करे !

ADS

ताजा अपडेट

4/sgrid/recent

अम्बेडकरनगर। मनरेगा में मजदूरी किए दो साल बीत जाने के बाद भी चार हजार रुपया बाकी...

अम्बेडकर नगर ।विकास खंड के जिम्मेदार अधिकारी उस मजदूर की मजदूरी दिला पाएंगे क्या विकास खण्ड बसखारी ग्राम पंचायत उमरापुर मीनापुर के निवासी शिवपूजन ने बताया कि हमने मजदूरी मनरेगा में किया लेकिन दो साल बीत जाने के बाद चार हजार रुपया बाकी है उमरापुर मीनापुर में मनरेगा मजदूर की मजदूरी दो साल बीत जाने के बाद चार हजार बाकी शिवपूजन ने बताया कि हमने मजदूरी मनरेगा में किया लेकिन दो साल बीत जाने के बाद चार हजार रुपया बाकी है प्रधान से मांगने जाता हूं तो आजकल करके टालता रहते हैं आखिर सरकार रोजगार देने के लिए मनरेगा योजना चला रही है कि सौ दिन की गारंटी पर रोजगार दे रही है। लेकिन रोजगार की बात तो कह रही है लेकिन वही पर देखा जाए तो मजदूरी करने के बाद भी मजदूरी दो साल बीत जाने के बाद भी मजदूरी का रुपया नहीं दिया गया है कहीं न कहीं देखा जाए तो ग्राम सचिव और ग्राम प्रधान मिलकर मनरेगा मजदूरों मजदूरी बंदर बांट करने बहुत सवाल खड़े हो रहे हैं।
आखिर कैसे इतने दिनों तक मजदूरी का भुक्तान नहीं हो पाया। कहीं ऐसा तो नहीं ग्राम प्रधान और ग्राम सचिव रुपया निकालकर बंदर बांट कर लिए हो बहुत से ऐसे प्रश्न उठ गए। फिलहाल देखना या होगा विकास खंड के जिम्मेदार अधिकारी उस मजदूर की मजदूरी दिला पाएंगे या फिर डर दर की ठोकरे खाता रहेगा मजदूर

Top Post Ad

Below Post Ad