10वीं पास युवक औरतों से करता था दोस्ती, विधवा और तलाकशुदा महिलाओं को बनाता था अपना निशाना....
20 September
उत्तर प्रदेश | महिलाओं के साथ धोखाधड़ी कर उनसे पैसे ऐंठने वाले एक आरोपी को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान मुकीम खान के रूप में हुई है जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले का रहने वाला है और आरोपी मुकीम महिलाओं से सोशल मीडिया पर दोस्ती करता था और उनसे शादी का वादा करता था और जैसे ही वह महिलाओं का विश्वास जीतने में कामयाब होता था, वह उनसे पैसे लेकर फरार हो जाता था. आरोपी महिलाओं के सामने अपने आप को एक अधिकारी के तौर पर पेश करता था और अपनी पत्नी की मौत की झूठी कहानी सुनाता था.
वैवाहिक वेबसाइटों पर बना रखा था फर्जी अकाउंट
आरोपी मुकीम खान फर्जी पहचान के साथ वैवाहिक वेबसाइटों पर कई अकाउंट बनाए हुए थे और महिलाओं को अपने झूठे वादे के जाल में फंसाया हुआ था. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मुकीम खान 10वीं पास था और वह दिल्ली के शास्त्री पार्क में रहता था और अब तक कुल 50 महिलाओं को अपना शिकार बनाया, जिसमें एक महिला जज भी शामिल है.
विधवा और तलाकशुदा महिलाओं को बनाता था अपना शिकार
आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह शादी के लिए अविवाहित, विधवा और तलाकशुदा मुस्लिम महिलाओं को निशाना बनाता था. वह खुद को एक सरकारी अधिकारी बताता था और जिन महिलाओं से भी उसकी दोस्ती होती थी, उन्हें अपनी झूठी कहानी बताता था.आरोपी मुकीम सबको बताता था कि उसकी पत्नी की मौत हो चुकी है और वह अपनी बेटी के देखभाल के लिए शादी करना चाहता है.