लेटेस्ट न्यूज़ के लिए यहाँ सर्च करे !

ADS

ताजा अपडेट

4/sgrid/recent

गोंडा जिले के तरबगंज तहसील अंतर्गत नकहरा ग्राम प्रधान की भ्रष्टाचार की खुली पोल....

गोंडा जिले के तरबगंज तहसील अंतर्गत नकहरा ग्राम प्रधान की भ्रष्टाचार की खुली पोल नकहरा ग्राम पंचायत के लोग कच्ची सड़क पर पसरे कीचड़ से होकर आवागमन करने को मजबूर हैं. यहां लोगों ने कई बार कच्चे मार्ग पर पक्की सड़क निर्माण की मांग की, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. गांव के लोगों ने गंदे पानी की निकासी, नाली खड़ंजा व रास्ते को पक्का कराने की मांग की है. गांव निवासी का कहना है कि कच्चे रास्ते को खड़ंजा या इंटरलाॅकिंग कराने के लिए मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर भी कई बार शिकायत किया है। लेकिन अभी तक नहीं हुई कोई कार्रवाही, गांव के लोगों ने कहा जहां पर नाली थी उस नाली को ना सही करवा करके घर के बगल से नाला खोद दिया गया है. नाले के खोदने से गांव वालों ने घर गिरने की आशंका जताई वही गांव वालो ने बताया की ग्राम पंचायत नकहरा में जेसीबी से पोखरी की खुदाई और चकमार्ग की पटाई हुई है.
ग्रामीणों का कहना था कि यहां पर मनरेगा मजदूर हैं और उनके होते हुये भी पोखरी की खुदाई और चकमार्ग की पटाई जेसीबी से कराना गलत है। मनरेगा के अंतर्गत प्रतिदिन यहां पर मास्टर रोल भरकर के प्रधान केवल पैसा निकाले हैं नकहरा ग्राम प्रधान का धनउगाही का बड़ा मामला आया सामने वहीं गांव वालों ने बताया कि नक़हरा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि चारागाह की जमीन में गन्ना लगाए हुए हैं और पोखरी को पाट करके उसे पर कब्जा किए हुए हैं अगर गांव का दूसरा व्यक्ति बर्जर में कहीं रह रहा है तो उस पर बुलडोजर की कार्रवाई किए हुए हैं. गांव के निवासी परेशान होकर के अपना अलग-अलग तरीके से बयान दिए और खूब नारेबाजी की अब देखना यह होगा कि इसमें क्या कार्रवाही होती है.
Tags

Top Post Ad

Below Post Ad