69 हजार शिक्षक भर्ती में यूपी सरकार को बड़ा झटका...
17 August
इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने 69000 सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा का परिणाम नए सिरे से जारी करने का आदेश दिया है। दो जजों की बेंच ने सिंगल बेंच के आदेश को रद्द करते हुए यह आदेश पारित किया है। इलाहाबाद हाई कोर्ट से योगी सरकार को बड़ा झटका, यूपी में 69 हजार शिक्षकों की भर्ती की मेरिट लिस्ट रद्द, नए सिरे से परिणाम जारी करने का कोर्ट का आदेश। हाई कोर्ट की दो जजों की बेंच ने सिंगल बेंच के आदेश को रद्द करते हुए यह आदेश पारित किया है।
कोर्ट ने सरकार को आरक्षण नियमावली 1994 की धारा 3(6) और बेसिक शिक्षा नियमावली 1981 का पालन करने का आदेश दिया है।
इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने 69000 सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा का परिणाम नए सिरे से जारी करने का भी आदेश दिया है। अब बेसिक शिक्षा विभाग को 3 महीने में नई चयन सूची जारी करनी होगी।
कोर्ट के इस फैसले का असर 4 साल से बतौर सहायक अध्यापक सेवा दे रहे शिक्षकों पर सीधे तौर पर पड़ेगा।
वहीं केंद्रीय मंत्री और अपना दल (एस) की नेता अनुप्रिया पटेल ने 69000 शिक्षकों के मामले में आए हाई कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है।