कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्डर की घटना के विरोध में रेजिडेंट डॉक्टरों ने 24 घंटे के लिए ओपीडी बंद की घोषणा...
17 August
कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्डर की घटना के विरोध में रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल का आज 8वां दिन है। इसके अलावा मेडिकल स्टाफ की सबसे बड़ी संस्था इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने शनिवार यानि आज सुबह 6 बजे से रविवार सुबह 6 बजे, यानी 24 घंटे के लिए बंद की घोषणा की है। इस दौरान सभी प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों में इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर सभी कामकाज बंद हैं। IMA ने इस हड़ताल की जानकारी 15 अगस्त को दी थी। एसोसिएशन ने कहा- हड़ताल के दौरान ओपीडी काम नहीं करेंगे।
इमरजेंसी के अलावा कोई दूसरी सर्जरी नहीं की जाएंगी। 9 अगस्त को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ऑन ड्यूटी पोस्ट ग्रेजुएट ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप किया गया और हत्या कर दी गई थी। इसके बाद 14 अगस्त की देर रात इसी अस्पताल में तोड़फोड़ और हिंसा हुई। मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट के वकीलों ने CJI चंद्रचूड़ को स्वत संज्ञान लेने की अपील की है।