अधिवेशन की तैयारी को लेकर हिन्दू महासभा की बैठक 13 अगस्त को
12 August
लखनऊ। अखिल भारत हिन्दू महासभा, त्रिदंडी के राष्ट्रीय और प्रान्तीय अधिवेशन की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए आगामी 13 अगस्त को प्रात: 10:30 बजे प्रदेश कार्यालय, कुर्सी रोड पर आयोजित की जा रही है। प्रदेश अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि 25 को राम नगरी अयोध्या में हो रहे अधिवेशन की सफलता के लिए आयोजकों की टीम में शामिल लोगों को जिम्मेदारियां सौंपी जाएगी। मालूम हो कि कि इस अधिवेशन में देश के विभिन्न हिस्सों से पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता पहुंच रहे हैं।
श्री त्रिवेदी ने बताया कि अधिवेशन में भारत में रह रहे अवैध बंगलादेशियों और रोहिंग्यां मुसलमानों को देश के बाहर खदेड़ने का मुद्दा होगा। मालूम हो कि बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद आरक्षण के मूल मुद्दे से हटकर जिस तरह हिन्दुओं को निशाना बनाया गया उससे साफ है कि हिन्दुओं के खिलाफ एक साजिश का हिस्सा था। श्री त्रिवेदी ने कहा कि अधिवेशन के दौरान राष्ट्रीय स्तर पर देश में रह रहे अवैध बंगलादेशियों और रोहिंग्याओं को देश से बाहर करने के लिये रणनीति पर विचार किया जायेगा। इस मामले में केन्द्र और देश के विभिन्न राज्य सरकारों ने कोई कदम न उठाये तो पार्टी को मजबूरन आन्दोलनात्मक कदम उठाना पड़ेगा।