लेटेस्ट न्यूज़ के लिए यहाँ सर्च करे !

ADS

ताजा अपडेट

4/sgrid/recent

सावन में 12 अगस्त से चलेगी विशेष ट्रेन: लखनऊ,अयोध्या और वाराणसी में रुकेगी ट्रेन, भक्तों के लिए खास पहल

सावन में भक्तों के लिए रेलवे की तरफ से लखनऊ के मल्हौर से वाराणसी तक स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। रेलवे की तरफ से इसकी जानकारी दी गई है। दो जोड़ी साधारण ट्रेनें दोनों 12 अगस्त से 19 अगस्त तक दोनों तरफ आवाजाही करेंगी।
उत्तर रेलवे के सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि सावन में यात्रियों की मांग को देखते हुए रेलवे ने यह स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। सावन मेला विशेष रेल गाड़ियों के रूट और समय-सारणी का जानकारी के लिए रेल मदद हेल्पलाइन नंबर 139 पर संपर्क कर सकते हैं ट्रेन नंबर 04206 मल्हौर से 12 अगस्त से सुबह आठ बजे रवाना होकर दोपहर 2.50 बजे बनारस पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 04205 बनारस से शाम 6.00 बजे रवाना होकर रात 1.15 बजे मल्हौर पहुंचेगी। इसके अलावा ट्रेन नंबर 04208 मल्हौर से शाम 7.35 पर चलकर रात 2.10 बजे बनारस पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 04 बनारस से सुबह 7.00 बजे चलकर दोपहर 1.40 बजे मल्हौर पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं से बाराबंकी, रूदौली, अयोध्या कैंट, अयोध्या धाम, अकबरपुर, शाहगंज, जौनपुर में ठहराव करेगी। इस ट्रेन में स्लीपर के सात और सामान्य श्रेणी के 10 डिब्बे लगाए गए हैं।
Tags

Top Post Ad

Below Post Ad