बाराबंक : मामूली विवाद पर लोहे की रॉड से युवक पर ताबड़तोड़ प्रहार कर हत्या....
31 July
बाराबंकी/जिला क्राइम रिपोर्टर/डॉ शिवम वर्मा
कुर्सी थाना क्षेत्र के ग्राम धरसंडा मजरे नंगापुरवा निवासी #हंसराज_यादव की लाठी डंडे से पीटकर हुई निर्मम हत्या । मामूली कहा सुनी को लेकर शरीफ अंसारी व शफीक अंसारी ने हंसराज यादव पर राड से हमला बोल दिया अस्पताल लेकर जाते समय हुई मौत,परिजनों के तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया ।
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुँचकर परिजनों से मुलाकात की ।गुस्साए परिजनों ने सड़क जाम करने का प्रयास किया तो उन्हें हर संभव मदद कर उचित कार्यवाही होने का आश्वासन देकर शांत कराया।