लेटेस्ट न्यूज़ के लिए यहाँ सर्च करे !

ADS

ताजा अपडेट

4/sgrid/recent

BHU गेट पर कालीन भैया स्टाइल में स्मोकिंग REEL बनाई...

BHU यानी काशी हिंदू विश्वविद्यालय का सिंह द्वार पार्टी अय्याशी और रील स्पॉट बनता जा रहा है। सोशल मीडिया पर एक रील वायरल हो रही है, जिसमें एक लड़का स्वैग से सिगरेट का धुआं उड़ाता दिख रहा है। मिर्जापुर वेब सीरीज का बैक ग्राउंड म्यूजिक बज रहा है। खुद को कालीन भईया या गुड्डू पंडित के कैरेक्टर में दिखाने के लिए बकायदा कुर्सी लगाकर बैठा है। उसके अगल-बगल दो लड़के उसके सुरक्षागार्ड बनकर खड़े हैं। इसी रील में दिख रहा है कि वो जीप की बोनट पर पैर चढ़ाकर बैठे हुए सिंह द्वार तक पहुंचा। सोशल मीडिया पर शिकायत के बाद अब पुलिस एक्शन के मूड में है।
सोशल मीडिया पर पुलिस से शिकायत किसी ने सोशल मीडिया X हैंडल पर ये वीडियो डालकर यूपी पुलिस को टैग भी कर दिया। यूपी पुलिस ने वाराणसी पुलिस को टैग करते हुए आवश्यक कार्रवाई के आदेश दिए हैं। एक यूजर ने पोस्ट के कमेंट में लिखा- कालीन भईया ने किया अपने क्षेत्र का विस्तार। इसके बाद वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट ने DCP काशी जोन को टैग कर कार्यवाही के लिए लिखा। वहीं, पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने भी कार्रवाई का निर्देश दिया है। अब मामला लंका थाने में पहुंचा है और पुलिस उस रील स्टार की तलाश कर रही है। लंका SHO बोले- आज रात से नहीं होंगी पार्टियां लंका थाना के SHO शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि जीप और उसके लड़के को चिन्हित किया जा रहा है। विश्वविद्यालय के बाहर का बताया का रहा है। जल्द हिरासत में लेकर कड़ी कार्रवाई करेंगे। SHO शिवाकांत ने बताया कि आज रात के 12 बजे के बाद यहां पर कोई भी खड़ा होकर बर्थडे केक काटा या पार्टी की तो उसकी खैर नहीं होगी। आज रात से वहां पर पुलिस की वैन और फोर्स भी तैनात रहेगी। गेट बंद होते ही पहुंचने लगते हैं पार्टी लवर्स रात को 10 बजे जब BHU का सिंह द्वार बंद हो जाता है तो, वहां पर पार्टी और रील लवर्स की जुटान शुरू हो जाती है। इसमें से ज्यादातर तो केक काटकर बर्थडे पार्टी मनाते हैं। कुछ तो नशाखोर भी होते हैं। स्टाइल में सिगरेट पीते हुए रील पर रील बनने लगती है। इसको लेकर सोशल मीडिया पर BHU के छात्रों और प्रोफेसरों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। लोगों का सवाल है कि महामना की बनाई शिक्षा की बगिया में इस तरह की हरकत तो नहीं होनी चाहिए थी। विश्वविद्यालय सुरक्षा कर्मी से लेकर पुलिस प्रशासन पर सवालिया निशान उठाता है। डेली यहां पर रात के टाइम ऐसा ही नजारा दिखता है। यहां पर कोई धुआं निकालता दिखेगा, तो कोई बर्थडे केक काटता।
Tags

Top Post Ad

Below Post Ad