लेटेस्ट न्यूज़ के लिए यहाँ सर्च करे !

ADS

ताजा अपडेट

4/sgrid/recent

अयोध्या के लोग सोशल मीडिया के निशाने पर.....?

रामनगरी अयोध्या में भाजपा को मिली करारी शिकस्त को सनातन धर्म में विश्वास रखने वाली देश की जनता स्वीकार नहीं कर पा रही है। मंगलवार देर शाम से ही सोशल मीडिया पर अयोध्या की हार को लेकर तीखी प्रतिक्रिया आ रही है और लोग अयोध्यावासियों को जमकर कोस रहे हैं। हर प्लेटफार्म पर लोग अयोध्यावासियों को सीट हराने के लिए लानत, मलामत भेज रहे हैं। एक्स, फेसबुक, इंस्टाग्राम व व्हाट्सअप पर यूजर इस करारी हार के लिए जिम्मेदार फैजाबाद के मतदाताओं पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं। अयोध्यावासियों को उनके नातेदार, रिश्तेदार, मित्र फोन करके असहज कर रहे हैं।
शर्म करो, धिक्कार है’ की मिल रही टिप्पणी सबसे ज्यादा वायरल रामानंद सागर के धारावाहिक रामायण का एक संवाद वायरल हो रहा है जिसमें राम की भूमिका में अरुण गोविल सीताजी को समझा रहे हैं कि ‘जनता को तुम नहीं जानती हो, जनता से बड़ा स्वार्थी व निर्दयी कोई भी नहीं होता, अपने स्वार्थ के लिए वो राजा से उसकी रक्त की अंतिम बूंद तक मांग लेती है, लेकिन जब राजा के लिए उसे कुछ त्यागना पड़े तो वह मुंह फेर लेती है।’ इसके साथ ही शर्म करो, तुम पर धिक्कार है का ‘टैग’ लगाकर लोग वायरल कर रहे हैं। कहा, इतिहास गवाह है कि अयोध्यावासियों ने हमेशा सच्चे राजा से विश्वासघात ही किया है, धिक्कार है। फेसबुक पर जिन कमेंट की भरमार है उसमें है ‘अयोध्या में इतने विकास के बाद भी बीजेपी की सीट नहीं निकली, लगता है अयोध्या को रामराज नहीं रावणराज चाहिए’।

Top Post Ad

Below Post Ad