देवरिया में अधिकारियों ने कई महीने मृत शिक्षिका का चुनाव में लगाया ड्यूटी...
02 June
देवरिया/ब्यूरो रिपोर्ट/सुनील शाही
जिले में प्रशासन की लापरवाही सामने आई है । यहां चुनाव ड्यूटी में एक मृत शिक्षिका की ड्यूटी भी लगा दी गई है ।
हद की लापरवाही तो वहा हो गई जब मृत शिक्षिका ड्यूटी पर अनुपस्थित मिली ।और फिर उस मृत शिक्षिका के ऊपर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज भी करा दिया गया ।
बाद में जब जिम्मेदार प्रशासन को बात पता चली तो लीपा पोती करने में लग गए और प्रशासन जवाब देने में मुंह छिपाए भाग रहे है ।
पूरा मामला क्या है।बताते हैं।
ब्लॉक रामपुर कारखाना में स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय कुशहरी में तैनात सहायक शिक्षिका रंजना पांडे की मौत 10 फरवरी 2024 को हो गई थी ।
बिभागीय अधिकारियों ने उन्हें कार्मिक अपडेट में मृत घोषित कर दिया था ।
इसके बाद भी लोकसभा के आखरी चरण यानी सातवे चरण में उनकी ड्यूटी लगा दी गई और यहां तक उनके नाम का ड्यूटी लेटर भी जारी कर दिया गया ।
मतदान कर्मियो के अनुपस्थित होने के कारण खंड शिक्षा अधिकारी सदर के तहरीर पर मृत शिक्षिका रंजना पांडे और 21 अन्य लोगो के ऊपर एफ आई आर दर्ज करा दिया गया ।
रामपुर कारखाना के खण्ड शिक्षा अधिकारी उपेंद्र भारती ने बताया की शिक्षिका की मृत्यु के बाद कार्मिक अपडेट कर दिया गया था ।फिर भी चुनाव में मृत शिक्षिका की ड्यूटी लगा दी गई ।
इस मामले में उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है ।