लेटेस्ट न्यूज़ के लिए यहाँ सर्च करे !

ADS

ताजा अपडेट

4/sgrid/recent

मनरेगा में मनमानी :कुदरहा ब्लाक के दर्जनो गांवो में मनरेगा की साईड पर लग रही फर्जी हाजिरी...

बस्ती/जिला संवाददाता/राधेश्याम यादव बस्ती जिले में मनरेगा योजना को लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ रहें प्रधान और सचिव। जिले के कुदरहा ब्लाक के दर्जनों गांवों में मिट्टी पटाई व पोखरा की खुदाई कार्य में 10-15 मजदूर दिखा कर मनरेगा की साईड पर लगा रहें प्रतिदिन सैकड़ों मजदूरों की हाजिरी फिर भी जिम्मेदार मौनी बने बैठे है। योगी सरकार प्रदेश को भ्रष्ट्राचार मुक्त प्रदेश बनाने की बड़ी-बड़ी दावा कर रही है, लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि सरकार के जिम्मेदार सरकारी मुलाजिम प्रधान और रोजगार सेवक, व सचिव को मनरेगा को लूटने की खुली छूट दे रखी है। जिसके वजह से प्रतिदिन कुदरहा ब्लाक के दर्जनों गांवों में सैकड़ों की संख्याओं में मस्टरोल भरकर हजारों की संख्या में फर्जी मजदूरों की हाजिरी लगा कर शासन-प्रशासन को गुमराह करने में कोई परहेज नहीं कर रहें है। जिले के कुदरहा ब्लाक के अमईपार ग्राम पंचायत में सबसे ज्यादा 40 मस्टरोल मनरेगा की साईड पर दर्शाकर सरकारी धन हडपने की योजना तैयार की जा रही है। जिसमें सत्या के घर के बगल तालाब खुदाई सफाई कार्य एवं अमईपार में मुशी प्रेम चन्द्र अमृत सरोवर निर्माण कार्य इन दोनों कार्ययोजनाओं में लगभग 400 मजदूरों की हाजिरी लगाने का सिलसिला जारी है। सूत्र बताते है कि अमईपार प्रधान की पहुंच सांसद-विधायक तक है, जो भी पत्रकार प्रधान के खबर को कबर करेगा वह अपने को सुरक्षित न समझें।
दूसरे स्थान पर ब्लाक क्षेत्र के परशुरामपुर ग्राम पंचायत में लगभग एक सप्ताह से कभी 9 तो कभी 10 मस्टरोलों पर हाजिरी लगा मनरेगा मजदूरों के हक को लूटने मे कोई कोताही नही बरत रहें, प्रेस की टीम जब मौके पर जाकर पड़ताल किया तो वहां पर एक भी मजदूर मौजूद नहीं मिले। और भक्तूपुर ग्राम पंचायत में दो पोखरे की खुदाई एवं सफाई का कार्य मनेरगा की साईड पर दर्शाकर लगभग 240 फर्जी मजदूरों की हाजिरी लगाने से नहीं चूक रहें, असली मजदूर काम के लिए बाहर प्रदेश में रोजी-रोटी के सिलसिले में जाने को मजबूर हो रहें है। केन्द्र सरकार मनरेगा योजना के तहत मेहनत मजदूरी करने वाले मजदूरों को अपने परिवार को लालन -पालन करने हेतु घर पर ही रोजगार देने के उद्देश्य से इस तरह की कल्याणकारी योजना लाई थी, किन्तु प्रधान व विभाग के जिम्मेदार इस योजना में छेद करने से बाज नहीं आ रहें है। जिसके चलते प्रधानों और आधिकारियों के हौसले दिन पर दिन बुलंद होते जा रहें है। इसी क्रम में डिहुकपुरा ग्राम पंचायत में ब्रम्हानन्द के खेत से सवांरी के खेत तक चक मार्ग मिट्टी पटाई कार्य दूसरा दिलीप के खेत से राजाराम के खेत तक चक मार्ग मिट्टी कार्य और संकट के खेत से छोटेलाल के खेत तक चेक मार्ग पर मिट्टी कार्य में 14 पर तीन परियोजनाओं पर लगभग 140 मजदूरों की हाजिरी लगा कर सरकारी धन को बर्वाद करने गटकने की योजना बनाई जा रही है। जबकि मौके पर देखा जाये तो एक भी मजदूर कार्य करते दिखाई नही पड़े, फिर भी फर्जी हाजिरी लगाने का कारनाम थमने का नाम नहीं ले रहा। कामोवेश यही स्थिति कुदरहा ब्लाक के माझाकला, गंगापुर, विशेनपुर, चौबाह, उमरिया, समेत तमाम ग्राम पंचायतों में मनरेगा योजना को लूटने में जरा सा भी संकोच नही कर रहें है।

Top Post Ad

Below Post Ad