शनिवार को इस तरीके से करे पूजा पाठ, पूरी होगी हर मनोकामना...
25 May
हिंदू धर्म में दीपक जलाने का एक विशेष महत्व होता है और दीपक जलाने की परंपरा सदियों से चली आ रही है। दीपक को सकारात्मक ऊर्जा से जोड़कर देखा जाता है और जिंदगी में सभी तरह की नकारात्मकता को दूर होती है। जो लोग विधिवत पूजा अर्चना नहीं करते, वे दीपक जरूर जलाते हैं। ज्योतिष शास्त्र में शनिवार की शाम को 4 जगह दीपक जलाना बहुत फायदेमंद बताया गया है। इन जगहों पर दीपक जलाने से सभी तरह के दोष दूर होते हैं और मनोकामना भी पूरी होती है।
* शनिवार की शाम को शनिदेव के मंदिर में जाकर सरसों के तेल का दीपक जलाना चाहिए। लेकिन ध्यान रहे कि दीपक में काले तिल अवश्य डालें। ऐसा करने से शनिदेव की कृपा प्राप्त होती है और धन लाभ व गरीबी दूर होती है। साथ ही कई तरह की नकारात्मक घटनाओं से बचाव भी होता है।
* शनिवार की शाम को मेन गेट यानी मुख्य द्वार के राइट हैंड साइड की तरफ दीपक जलाना बहुत शुभ माना जाता है। ऐसा करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और उनका घर में धन, खुशिओ का आगमन होता है, जिससे जीवन के सभी संकट दूर हो जाते हैं और परिवार में सुख समृद्धि बनी रहती है। साथ ही राहु का दुष्प्रभाव कम हो जाता है और घर की नकारात्मकता दूर हो जाती है।