बाराबंकी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अब से कुछ ही समय बाद रैली को करेंगे संबोधित,यहां से कई सीटों पर साधेंगे सियासी समीकरण...
17 May
बाराबंकी : जिले के नगर कोतवाली के लखनऊ-अयोध्या हाईवे के किनारे पीएम मोदी आज जनसभा को संबोधित करेंगे और अब से कुछ ही समय बाद पहुंचने की संभावना है, भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता कई दिनों से इसकी तैयारियों में जुटे थे. सुरक्षा व्यवस्था के कड़े प्रबंध किए गए हैं.
नगर कोतवाली के लखनऊ-अयोध्या हाईवे के किनारे आयोजित होने जा रही इस रैली में भीड़ आने की संभावना है. प्रधानमंत्री मोदी की यह चुनावी जनसभा कई मायनों में खास है. यहां से वे आसपास की कई लोकसभा सीटों को संदेश देंगे.
माना जा रहा है कि इस रैली के जरिये पार्टी का पूर्वांचल की सभी सीटों पर नजर है. बाराबंकी को पूर्वांचल का प्रवेश द्वार भी कहा जाता है. यहीं से होकर धर्मनगरी अयोध्या का रास्ता है लिहाजा बाराबंकी की सीट पर पार्टी की खास नजर है.
बाराबंकी में पांचवें चरण यानी 20 मई को मतदान होना है. इस सीट से पार्टी ने राजरानी रावत को अपना उम्मीदवार बनाया है. पिछले दो बार से इस सीट पर काबिज भाजपा किसी भी कीमत पर इसे खोना नही चाहती. बाराबंकी की एक विधानसभा दरियाबाद अयोध्या लोकसभा सीट में आती है.
यही वजह है कि पीएम मोदी की चुनावी जनसभा बाराबंकी में रखी गई है. इस जनसभा के जरिये बाराबंकी और अयोध्या सीट की जनता को तो मैसेज होगा ही साथ ही आसपास की गोंडा, मोहनलालगंज, लखनऊ, अमेठी, रायबरेली और अम्बेडकर नगर सीटों को भी मैसेज दिया जाएगा. मोहनलालगंज के कार्यकर्ताओं को तो खास तौर पर रैली में आने के लिए आमंत्रित किया गया है.