BJP वाले वोट नहीं डालने दे रहे,सपा ने EVM में गड़बड़ी की शिकायत की, जाने..... ?
25 May
उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों पर छठवें चरण में वोटिंग की प्रक्रिया चल रही है। इसी क्रम में तमाम सीटों पर मतदाताओं को निकाल कर बूथों तक पहुंचाने और वोट दिलाने में जोर दिया है। वोटिंग प्रक्रिया को सुचारू रूप से चलाने की मांग की जा रही है।
आपको बतादे की समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से तमाम जगहों पर वोटिंग गड़बड़ी की शिकायत की है। इलाहाबाद, आजमगढ़, अंबेडकरनगर, बस्ती, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, श्रावस्ती में कई जगह ईवीएम खराब होने की सूचना मिली है। वहीं जौनपुर, डुमरियागंज, मछलीशहर, श्रावस्ती में तमाम जगहों पर बीजेपी और पुलिस-प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। वही सोशल मीडिया पर शिकायत में समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से संज्ञान लेने की अपील करते हुए निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित कराने की अपील की है।