लोकसभा चुनाव : अंतिम चरण के लिए प्रचार थमा, सातवें दौर में यूपी की 13 सीटों पर मतदान कल, तैयारी पूरी
31 May
लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम और सातवें चरण के लिए प्रचार अभियान बृहस्पतिवार को थम गया। अंतिम चरण में यूपी की 13 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा। इसके साथ ही 18वीं लोकसभा के लिए प्रचार अभियान पूरा हो गया।
आपको बतादे की सातवें चरण में यूपी की महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर और रॉबर्ट्सगंज के लिए एक जून को मतदान होगा। इसके साथ ही दुद्धी (अजजा) विधानसभा उप चुनाव के लिए भी वोट पड़ेंगे। इन्हीं लोकसभा सीटों में से पूर्वांचल की आठ सीटों पर भी मतदान होगा। वाराणसी सीट पर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव लड़ रहे हैं। 2019 में पूर्वांचल की इन आठ में से छह सीटों पर भाजपा व दो सीटों पर बसपा को जीत मिली थी। मतगणना 4 जून को होगी।