अयोध्या की निगरानी करेंगे टेथर्ड ड्रोन, सात नए थाने बनेंगे, 10 हजार सीसीटीवी कैमरा, जाने और सब कुछ
25 May
राम मंदिर प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या के सुरक्षा घेरे को और मजबूत व निगहबानी को और दुरुस्त किया जा रहा है। अयोध्या के अति संवेदनशील स्थानों के लिए जल्द ही टेथर्ड ड्रोन तैनात किए जाएंगे, फिलहाल पायलट प्रॉजेक्ट के तौर पर अयोध्या में तीन टेथर्ड ड्रोन तैनात किए जाने की तैयारी है। इसके साथ ही अयोध्या में सात नए थानों का प्रस्ताव भी तैयार हो रहा है। जिले और रेंज स्तर के अधिकारी नए थानों के प्रस्ताव को अंतिम रूप दे रहे हैं।
आपको बताते चले की अयोध्या में हुए आतंकी हमलों और राम मंदिर प्रतिष्ठा के बाद आतंकी संगठनों के निशाने पर होने के चलते अयोध्या में सुरक्षा इंतजामों को लेकर लगातार कवायद चल रही है। इसके तहत ही अयोध्या में तीन टेथर्ड ड्रोन तैनात किए जाने के प्रस्ताव पर काम चल रहा है। चुनाव के बाद इस प्रस्ताव को अंतिम रूप दिया जाएगा। इसके अलावा अयोध्या के अतिसंवेदनशील इलाकों, शहर के एंट्री, एग्जिट पॉइंट और प्रमुख स्थलों पर आर्टीफिशल इंटेलिजेंस सॉफ्टवेयर बेस्ड सीसीटीवी कैमरे स्थायी रूप से लगाए जाने की तैयारी चल रही है।