लोकसभा चुनाव: सहारनपुर, रामपुर समेत UP की 8 सीटों पर वोटिंग आज, जाने सब कुछ
19 April
लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल यानी आज को होने जा रही है। आठ सीटों सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, कैराना, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत के वोटर अपने अधिकार का प्रयोग करेंगे। पश्चिम उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखने वाली इन सीटों पर एनडीए मजबूती से ताल ठोक रहा है। पिछले लोकसभा चुनाव में इनमें से 4 सीटों पर बीजेपी, 3 पर बसपा और एक पर सपा का कब्जा था। विभिन्न ओपिनियन पोल्स में इस बार इन सभी 8 सीटों पर एनडीए की जीत की भविष्यवाणी की जा रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ इन सभी सीटों पर तूफानी रैलियां कर चुके हैं। वह एनडीए की बड़ी जीत का दावा कर चुके हैं।