लेटेस्ट न्यूज़ के लिए यहाँ सर्च करे !

ADS

ताजा अपडेट

4/sgrid/recent

चैत्र नवरात्रि : जाने कब से लग रहा है नवरात्रि और कब होगी माता बिदा ....

भारतीय संस्कृति और ऋषियों-मुनियों ने चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा से नववर्ष का आरंभ माना है। इसी दिन से चैत्र वसंतिक नवरात्रि चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा से नवमी तक मनाया जाएगा। इस नवरात्रि पर मां जगदंबा घोड़े पर सवार होकर आएंगी और मनुष्य के कंधे पर बैठकर पृथ्वी से देवलोक को प्रस्थान करेंगी।
नवरात्रि में घट स्थापना का महत्त्व है। शुभ मुहूर्त में कलश स्थापित किया जाता है। दिवाकाल 10:45 से 01:54 बजे तक कलश स्थापना शुभ रहेगी। इसके बाद दोपहर में अभिजित मुहूर्त 11:39 से 12:25 तक रहेगा। इसमें भी घटस्थापना शुभ है। पहला नवरात्र शैलपुत्री की उपासना के साथ नौ अप्रैल से शुरू होगा। नवरात्र में ''सुंदरकांड'', ''रामरक्षास्तोत्र'' और देवी भगवती के मंत्र जाप का विशेष महत्त्व है।
नौ दिन इनकी होगी उपासना पहला नवरात्र - प्रथमा तिथि, 09अप्रैल, माँ शैलपुत्री की उपासना। दूसरा नवरात्र - द्वितीया तिथि, 10 अप्रैल, माँ ब्रह्मचारिणी की उपासना। तीसरा नवरात्र - तृतीया तिथि, 11अप्रैल, माँ चंद्रघंटा की उपासना। चौथा नवरात्र - चतुर्थी तिथि, 12अप्रैल, माँ कुष्मांडा की उपासना। पांचवां नवरात्र - पंचमी तिथि, 13 अप्रैल, माँ स्कन्द की उपासना। छठा नवरात्र - षष्ठी तिथि, 14 अप्रैल, माँ कात्यायनी की उपासना। सातवां नवरात्र - सप्तमी तिथि, 15अप्रैल, माँ कालरात्रि की उपासना। आठवां नवरात्र - अष्टमी तिथि, 16 अप्रैल, माँ महागौरी की उपासना। नौवां नवरात्र - नवमी तिथि, 17 अप्रैल, माँ सिद्धिदात्री की उपासना।
Tags

Top Post Ad

Below Post Ad