लेटेस्ट न्यूज़ के लिए यहाँ सर्च करे !

ADS

ताजा अपडेट

4/sgrid/recent

देवरिया जिले की पल्लवी खरवार ने हाई स्कूल की परीक्षा में हासिल किया प्रदेश में छठा स्थान...

देवरिया/रिपोर्ट/सुनील शाह यू.पी बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट शनिवार को घोषित हो गया ।जिसमे देवरिया जिले की पल्लवी खरवार ने हाई स्कूल की परीक्षा में प्रदेश में छठवा स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है और अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया । श्री कृष्ण एस एस इंटर कॉलेज भलुआनी की 10 वी की छात्रा रही पल्लवी खरवार 600 अंको में 585 अंक प्राप्त किया जो 97.50% है ।
पल्लवी की सफलता पर कॉलेज के शिक्षक विनोद सिंह पिता उदयभान खरवार माता सबिता देवी ने बहुत खुशी जताई है । एजेपी न्यूज से बात करने पर पल्लवी ने बताया की वह कभी भी पढ़ाई को बोझ नहीं मानी बल्कि पूरे जी जान से स्कूल में पढ़ाई के बाद भी घर पर 4 घंटे की पढ़ाई करती थी ।पल्लवी के पिता उदयभान अपने चौवराहे पर ही गाड़ी धुलाई का सेंटर खोले है जहा दो पहिया और चार पहिया वाहनों की धुलाई करते हुए परिवार की रोजी रोटी चलाते है । वही मां गृहड़ी है बेटी की सफलता पर माता पिता दोनो बहुत खुश है बात करते हुए उनकी आंखो में आंसु आ जा रहे है उसको यह खुशी के आसू बता रहे है ।

Top Post Ad

Below Post Ad