बस्ती : बच्चों से ई-रिक्शा की बैटरी चोरी कराने वाले दो गुर्गों पर गैंगस्टर...
06 April
बस्ती/संवाददाता/राधेश्याम यादव
बच्चों को आगे कर ई-रिक्शा से बैटरी चोरी कराने वाले गोंडा जिले के गिरोह पर परशुरामपुर पुलिस ने गैंगस्टर की कार्रवाई की है। प्रभारी निरीक्षक तहसीलदार सिंह ने बताया कि नवाबगंज क्षेत्र के फिदाईपुर निवासी जानकी प्रसाद और कल्यानपुर निवासी अनिल भारती पर यह कार्रवाई की गई है।
आपको बता दे की 26 अगस्त 2023 को पुलिस ने तीन बाल अपचारियों के साथ आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इनके कब्जे से तीन ई-रिक्शा से चोरी की गई आठ बैटरी बरामद की गई थी। इस गिरोह के लोग रात को बाहर खड़े ई-रिक्शा, ऑटो की बैटरी बच्चों से चोरी कराते थे। उसे ई-रिक्शा पर ही लादकर उठा ले जाते थे। असल में इन लोगों ने परशुरामपुर क्षेत्र के सिकंदरपुर के कृष्णदेव गुप्ता के घर के सामने खड़े ई-रिक्शा से चार बैटरी चोरी हो गई थी। 09 अगस्त की रात रेनू गुप्ता निवासी सिकंदरपुर के घर के सामने खड़े ई-रिक्शा से दो और उसी रात श्याम जी गुप्ता निवासी चौरी थाना परशुरामपुर के ई-रिक्शा से दो बैटरी चोरी हो गई थी। इसके बाद सक्रिय हुई पुलिस ने गिरोह का पर्दाफाश किया था।
पुलिस ने बताया कि इस गिरोह के लोग रात को ई-रिक्शा और बाइक से घूमते फिरते ई-रिक्शा व टैंपो आदि का जहां मौका पाते थे, बैटरी खोलकर रख लेते थे। उसे इकट्ठा करके गोंडा के खिदाईपुर निवासी जानकी प्रसाद को बेच देते थे, जिसकी कोल्हमपुर थाना नवाबगंज में कबाड़ की दुकान है। बेचने से मिली रकम को पांचों बांटकर अपना खर्चा चलाते थे। पकड़े गए अनिल भारती ने बताया कि गिरोह में बच्चों को साथ इसलिए रखा जाता था ताकि कोई शक न करे और यह बैटरी खोलकर किनारे लगा देते हैं।