बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ लखनऊ के चौक पुलिस से शिकायत, जाने पूरा मामला...
06 April
लखनऊ
बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के हजरत अली को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर शुक्रवार दोपहर शिया चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैफ अब्बास नकवी ने चौक पुलिस से एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर तहरीर दी। पुलिस को दी तहरीर में सैफ अब्बास नकवी ने आरोप लगाया है कि धीरेंद्र शास्त्री का वीडियो सामने आया है। वीडियो में उन्होंने हजरत अली को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। सैफ अब्बास का कहना है कि हजरत अली के प्रति हर धर्म और जाति के लोग विश्वास करते हैं।
सैफ अब्बास नकवी ने आपत्तिजनक वीडियो भी चौक पुलिस को सबूत के तौर पर दिया है। चौक इंस्पेक्टर नागेश उपाध्याय का कहना है कि शिकायत मिली है, जांच की जा रही है।