बाराबंकी : खनन माफियाओं व अधिकारिओ कीमिली भगत से प्रधान पुत्र के ऊपर जानलेवा हमला...
23 April
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले स्थित सतरिख में खनन माफियाओं व अधिकारिओ कीमिली भगत से प्रधान पुत्र के ऊपर जानलेवा हमले के मामले ने इस समस्या की तरफ सबका ध्यान दिलाया है। यूपी में भी खनन माफियाओं के तार काफी फैले हुए हैं। कई स्थानों पर अधिकारियों की मिलीभगत से ये माफिया फलते-फूलते हैं। कई स्थानों पर दबंगई उनके मंसूबों को कामयाब बनाती है। यही कारण है कि इन माफियाओं की राह में जो कोई भी आने की कोशिश करता है, ये लोग उन्हें कुलचने का प्रयास करते हैं। यूपी में ऐसी कई घटनाएं घट चुकी हैं।
आपको बताते चले की कमल पुत्र नन्दलाल ग्राम तिन्धवानी थाना सतरिख जिला बाराबंकी के मूल निवासी है कमल 19 मार्च को रात करीब 11: 30 बजे बाराबंकी से अपने गांव जा रहा था कि गांव के पहले पुलिया के पास मजिस्ट्रेट की गाड़ी up 72 वाई 8786 खड़ी थी कमल जैसे वहा पर पंहुचा की उपरोक्त गाडी में सवारो ने कमल को रोक लिया और माँ बहन की भददी भददी गालिया देने लगे जब कमल ने गाली देने से मना किया तो उसमें से ऋतुराज शुक्ला नायक तहसीलदार और लेखपाल श्रीकांत यादव, अजय सिंह व पांच अन्य लोगों ने अपने हाथ में लिए लोहे की राड से कमल के सिर पर जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया कमल का सर फट गया और काफी चोटे भी आई यह हम नहीं कह रहे हैं यह पीड़ित प्रधान पुत्र कमल कुमार बाराबंकी जिला अधिकारी व पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर के की कार्रवाई की मांग करते हुए खुद कह रहे है पीड़ित प्रधान पुत्र ने यह भी आरोप लगाया कि जहां पर यह घटना हुई वहीं पर खनन का कार्य चल रहा था नायब तहसीलदार व लेखपाल खनन माफियाओं पर ना कार्रवाई करके जब हम वहा पहुंचे तब अधिकारियों द्वारा हम पर हमला कर दिया गया अब पीड़ित दर दर लगा रहा न्याय की गुहार लेकिन खनन माफिया व अधिकारियों के खिलाफ अभी तक नहीं हुई कोई कार्यवाही अब देखना या होगा कि इसमें क्या कार्रवाई होती है