लेटेस्ट न्यूज़ के लिए यहाँ सर्च करे !

ADS

ताजा अपडेट

4/sgrid/recent

देवरिया की सुजाता पांडेय ने इंटर में प्रदेश में लाया दूसरा स्थान...

देवरिया/रिपोर्ट/सुनील शाही जिले के ए आर डी इंटर कालेज बभनी की छात्रा सुजाता पांडेय ने प्रदेश में दूसरा स्थान और जिले में प्रथम स्थान हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है जैसा कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10 वी और 12 वी का रिजल्ट जारी हो गया है । सुजाता की सफलता पर माता पिता और शिक्षको ने बहुत खुशी जताई है ।इंटर की परीक्षा में जिले के टॉप टेन में शामिल रही सुजाता ने यह ठान लिया था की उसे प्रदेश की मेधा सूची में अपने स्थान बनाना है । सो उसने 97.60 परसेंट माक्र्स लाकर दिखा दिया ।
इसके लिए वह कॉलेज के अलावा घर पर भी 4 से 5 घंटा पढ़ाई करती थी ।शनिवार को जब रिजल्ट आया तो सुजाता ने प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया।सुजाता पांडेय ने 488 अंक प्राप्त किया है जिसका अंक प्रतिशत 97.60 परसेंट है । सुजाता के पिता भानू प्रकाश पांडेय किसान है और माता तारा देवी गृहडी है । इनकी सफलता पर माता पिता और कॉलेज के प्रिंसिपल महेंद्र प्रसाद गौड़ और प्रबंधक जय दुर्गेश सिंह ने बहुत बहुत बधाई दी है ।

Top Post Ad

Below Post Ad