देवरिया में फिर आग ने मचाया तांडव ,कई एकड़ फसल जलकर हुई खाक..
19 April
देवरिया/रिपोर्ट/सुनील शाही
जिले के गौरा गांव स्थित बलियावा में आग ने कहर बरपाया। दोपहर में लगी आग को काबू में करने के पहले आग ने 100 से 150 एकड़ फसल को जलाकर राख कर दिया।उसी दरम्यान अपने खेत में काम कर रहे गौरा निवासी गौरी शंकर शुक्ला पुत्र स्व विशुनदेव शुक्ला की आग की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई उनको ग्राम प्रधान रोहित राय लेकर देवरिया मेडिकल कालेज पहुंचे , जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया ।वही दूसरी तरफ आग इतनी भयानक थी की बलियाव से होते हुए गौरा गांव तक पहुंच गई ।
वही गौरा खास पूर्व माधमिक विद्यालय की कक्षा 7 में पढ़ने वाली छात्रा साहिबा खातून पुत्री हमीद अंसारी निवासी गौरा का धुंए से घुटन हो गया ,जिसको देवरिया मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है आग से लगभग 150 एकड़ गेहूं की फसल जलकर खाक हो गया है ।