चुनाव प्रक्रिया के दौरान उत्तर प्रदेश में अब तक पकड़ी गई 99 करोड़ की शराब-ड्रग, कुल 160 करोड़ की जब्ती...
19 April
उत्तर प्रदेश में पहले चरण के चुनाव से पूर्व ही 160.24 करोड़ रुपये की शराब, ड्रग, नकद व अन्य बहुमूल्य वस्तुएं पकड़ी गई हैं। यह आंकड़ा वर्ष 2019 के चुनाव के दौरान प्रदेश में जब्त की गई वस्तुओं और कुल नकदी 195.19 करोड़ का करीब 82 प्रतिशत है। पहले चरण में जिन आठ सीटों पर शुक्रवार को चुनाव होना है, वहां 16 मार्च से 17 अप्रैल तक 9.72 करोड़ रुपये की कीमत की शराब, नकदी व ड्रग जब्त की गई है।
आदर्श आचार संहिता को लेकर बरती जाने वाली सख्ती के तहत पूरे प्रदेश में आबकारी, आयकर, पुलिस एवं नारकोटिक्स व अन्य विभागों द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान सर्वाधिक 59.41 करोड़ रुपये की कीमत के ड्रग्स पकड़े गए हैं। यह आंकड़े हैरान कर रहे हैं क्योंकि पिछले चुनाव में महज 28.68 करोड़ रुपये की ड्रग जब्त हुई थी। इसके सापेक्ष नकद धनराशि का आंकड़ा काफी कम है। बीते एक माह में 28.38 करोड़ रुपये कैश पकड़े गए हैं, जबकि 2019 में 48.64 करोड़ रुपये नकद पकड़े गए थे।