बस्ती : 75 अपराधियों को देनी होगी थाने में हाजिरी...
13 April
बस्ती/जिला संवाददाता/राधेश्याम यादव
पुलिस ने 20 अपराधियों पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई करते हुए उन्हें छह माह के लिए जिला बदर कर दिया है। इसके अलावा 75 आपराधिक प्रवृति के लोगों को संबंधित थाने में छह महीने तक नियमित रूप से अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं।
यह कार्रवाई जिला मजिस्ट्रेट अंद्रा वामसी के निर्देश पर की गई है। एसपी गोपालकृष्ण चौधरी ने सभी संबंधित थाना प्रभारियों से जिला बदर किए गए लोगों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा चिह्नित किए गए 75 अपराधियों के थाने पर नियमित हाजिरी दर्ज कराने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने को कहा गया है।
उन्होंने बताया कि चिह्नित अपराधियों पर जनपद के विभिन्न थानों में कई केस दर्ज हैं। छह महीने के दौरान इन पर कड़ी नजर रखने और जनपद की सीमा के अंदर प्रवेश न करने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए संबंधित थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं। इसमें लापरवाही बरतने वाले थाना प्रभारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।