लेटेस्ट न्यूज़ के लिए यहाँ सर्च करे !

ADS

ताजा अपडेट

4/sgrid/recent

इंदौर पहुंची 7 करोड़ की सबसे तेज भागने वाली कार, 90 लाख तो टैक्स ही चुकाना पड़ा..

शौक बड़ी चीज है तपन अग्रवाल नाम के इंदौरी उद्योगपति ने लंदन से विशेष ऑर्डर कर बेंटायगा कार इंदौर बुलाई है. इस सबसे तेज भागने वाली कार की कीमत लगभग 7 करोड़ रुपए है. इसे इंदौर में रजिस्टर्ड करवाने के लिए ही उद्योगपति ने 90 लाख फूंक डाले. यह कार दिल्ली होते हुए इंदौर पहुंची है, जिसका नम्बर एमपी 09 डीजे 8000 है, जिसे आरटीओ प्रदीप शर्मा द्वारा रजिस्टर्ड किया गया. इसकी शोरूम कीमत तो 6 करोड़ है, लेकिन टैक्स आदि का खर्च मिलाकर यह लगभग 7 करोड़ रुपए की पड़ी. अग्रवाल ने इसे कोल कॉर्पोरेशन प्रा.लि. के नाम पर रजिस्टर्ड करवाया है.

Top Post Ad

Below Post Ad