देवरिया में डायल 112 पीआरबी जवान ने लगाई फांसी, हुई मौत...
05 April
देवरिया/रिपोर्ट/सुनील शाही
जिले के खामपार थाना में तैनात पी आर बी जवान दुर्गेश पासवान उम्र 28 साल अपने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।मिली जानकारी के अनुसार मृतक दुर्गेश पासवान कुछ ही समय पहले थाना गौरी बाजार से खामपार थाने में तबादला हुआ था जो 112 पीआरबी का जवान था । अभी कुछ समय पहले वह अपने घर आया था जो झगहा थाने के अंतर्गत है बीती रात मृतक दुर्गेश पासवान खाना खा कर सोने चला गया और देर में घर में फंदा लगा कर आत्महत्या कर लिया।
मृतक के घर वालो के अनुसार मृतक कुछ दिनों से अपनी ड्यूटी को लेकर काफी अपसेट रहा करता था ।सूचना पा कर मौके पर पहुंची झंगहा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज.