प्रेम की अनोखी दास्तां, पति ने बनवाया जेवर तो पत्नी ने प्रेमी पर लुटाया.....
20 March
देवरिया/रिपोर्ट/सुनील शाही
जिले के खुखुन्दू थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग का एक अनोखा मामला प्रकाश में आया है मामला जानकारी के मुताबिक महूआडीह क्षेत्र की एक महिला की शादी तीन साल पूर्व खुखुन्दू थाना क्षेत्र में स्थित एक गांव में हुई थी शादी के बाद महिला का पति विदेश में कमाने चला गया और पत्नी घर रहने लगी ,कुछ दिनों के बाद महिला ने अपने पति को सूचना दिया की हमारी सारी गहने घर से ही चोरी हो गए है एवम हमने एक प्रार्थना पत्र थाना प्रभारी को दी हू, लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की है।कुछ समय बाद पति जब विदेश से घर आया तो उसके घर वालो ने बताया की तुम्हारी पत्नी का प्रेम पड़ोस में ही रहने वाले एक युवक से है और वह उस युवक से हमेशा मिलती जुलती रहती है और तुम्हारे द्वारा बनवाए गए सभी जेवारो को उसी के हवाले कर दी है पति ने अपने पत्नी के ही खिलाफ तहरीर खुखुन्दू थाने में दिया और कार्य वही की मांग की है ।वही पुलिस का कहना है की विवाहिता के जेवरात चोरी के संदर्भ में परिवार वाले पति के आने का इंतजार कर रहे थे ।
पति गांव आया और उसे पता चला की पत्नी जेवरात चुराकर अपने प्रेमी को दे दी है और फिर उसने थाने में तहरीर दे कर कार्यवाही की मांग की है ।पुलिस जांच में यह बात सामने आई है की बिवाहिता का प्रेम पड़ोस में एक युवक से प्यार मोहब्बत चल रहा है । विवाहिता ने जेवर चुराकर अपने प्रेमी को दे दी है ,खुखुन्दू थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर दिलीप सिंह ने बताया है की तहरीर मिली है जांचकर दोषियों के खिलाफ उचित कार्यवाही की जाएगी ।