उड़ान पंखों से नही हौसलों से होती है...आज इसका उदाहरण है UPPSC की परीक्षार्थी पूजा भारती..
11 February
देवरिया/रिपोर्ट/सुनील शाही
देवरिया जिले में आज समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी का परीक्षा थी, जिले में कुल 20763 परीक्षार्थी परीक्षा देने के लिए उपस्थित हुए. सभी परीक्षा केंद्रों पर वेवस्था बहुत नियमा अनुयमानुसार हुई, शासन प्रशासन की भी अपनी जिम्मेदारी सफलता पूर्वक निभाया गया. तमाम परीक्षार्थी में देवरिया जिले के बरहज तहसील के अंतर्गत ग्राम महेंन की रहने वाली पूजा भारती पुत्री घनश्याम भारती जो है, दोनो पैरो से लेकिन उसके हौसले बुलंद है.
देवरिया के सोनुघाट में आज परीक्षा देने आई पूजा भारती जो ठीक से अपने पैरो पर भी नही चल सकती ए कहिए की वह बिल्कुल चल नही सकती. वह लड़की आज समीक्षा अधिकारी का पेपर देने केंद्र पे आई थी, मावके पे तैनात मजिस्ट्रेट रमेश चंद गुप्ता (नायब तहसीलदार बरहज) और एसडीएम बरहज अवधेश निगम के उपस्थिति में जब पूजा भारती से पूछा गया की तुम अपनी तैयारी कैसे की हो. तो पूजा भारती ने हमारे चैनल को बताया की हमने बाहर कोई तैयारी बाहर से नही की हु, क्यू की हमारे घर की स्थिति ऐसी नही है हम बहुत गरीब घर के है किसी तरीके से घर का गुजारा होता है. दिब्यांग पूजा ने बताया की मैने अपनी सारी तैयारी घर पर ही करती हु, जिससे फोन से तमाम जानकारी हमे मालूम हो जाता है. पूजा ने यह निश्चय किया है की चाहे जितना भी मेहनत करना पड़े हमे विश्वास है की मेरी मेहनत रंग लाएगी. पूजा भारती के इस जज्बे को देख कर रमेश चंद गुप्ता (नायब तहसीलदार बरहज) ने कहा की ए लड़की एक न एक दिन जरूर अपनी मंजिल को पा जाएगी.