लेटेस्ट न्यूज़ के लिए यहाँ सर्च करे !

ADS

ताजा अपडेट

4/sgrid/recent

लखनऊ : तत्कालीन SDM बीकेटी ज्योत्सना यादव पर मुकदमा, हाईकोर्ट लखनऊ बेंच के आदेश पर हुआ एक्शन

लखनऊ हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ के आदेश पर 2017 की तत्कालीन बीकेटी एसडीएम ज्योत्सना यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. इसके अलावा, नायब तहसीलदार बक्शी का तालाब, अधिवक्ता कल्लन, सुशील रावत, कुंवर बहादुर बिल्डर जयप्रकाश शुक्ला उर्फ जेपी शुक्ला, एक मुंशी, तत्कालीन SSI थाना गिरीश चंद्र पांडे थाना बक्शी का तालाब, SI भूपेंद्र सिंह थाना बक्शी का तालाब, कई अज्ञात महिला और पुरुष सिपाही थाना बक्शी का तालाब और अन्य के खिलाफ कई गंभीर धाराओं में बक्शी का तालाब थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है.
आपको बतादे की पीडित अवधेश द्विवेदी की तहरीर पर हाईकोर्ट ने मुक़दमा दर्ज करने के आदेश दिए थे. जिसके बाद धारा 147, 323, 504, 506, 42, 452 और 392 में मुकदमा दर्ज हुआ है. पीडित अवधेश द्विवेदी ने तहरीरी देते हुए बताया 22 मई 2017 को हाईकोर्ट लखनऊ से अपना काम करके कलेक्ट्री के लिए चलना चाहा कि घर से मेरे पुत्र का फोन आया कि पापा प्लाट पर कई पुलिस वाले अधिकारी व जेपी शुक्ला, कल्लन वकील व 10-15 वकील सब आये है वह मेरे व मम्मी के साथ गाली गलौज कर रहे है. इसके साथ ही जेसीबी से घर गिराने की धमकी दे रहे हैं.पीडित ने बताया इस जानकारी के बाद प्रार्थी तुरन्त बख्शी का तालाब मौके पर पहुंचा तो देखा कि एसडीएम बीकेटी ज्योतसना यादव सैकड़ों पुलिस कर्मी (कई दरोगा महिला व पुरुष सिपाही) संग थी. इस दौरान उनके साथ मेरे विरोधी बिल्डर जयप्रकाश शुक्ला, वकील कल्लन मिश्रा व दस बारह वकील व एक मुंशी तथा गांव के सुशील रावत कुंवर बहादुर संदीप रावत आदि लोग जेसीबी के साथ थे. इस दौरान जब मैडम से पूछा कि मैडम आपने मुझे कोई सूचना नहीं दी और किस कानून के तहत आप जेसीबी आदि लेकर आईं है. तो वे आग बबूला हो गए और उनके इशारे पर जेपी शुक्ला जेसीबी से प्रार्थी के बाउन्डरी पिलर तोडवाने लगे जब मेरी पत्नी ने विरोध किया तो पुलिस व होम गार्ड और कई लोग मेरी पत्नी को गंदी-गंदी गालियां देते हुए गिराकर लात, मूक्का घूंसा व डंडा से मारने लगे. अब इस घटना में कोर्ट के आदेश के बाद FIR दर्ज कर ली गई है.

Top Post Ad

Below Post Ad