लेटेस्ट न्यूज़ के लिए यहाँ सर्च करे !

ADS

ताजा अपडेट

4/sgrid/recent

देवरिया: पहले शादी का झांसा देकर रेप फिर दूसरी जगह शादी हुई तो पति को भेजे अश्लील वीडियो, ससुराल वालों ने घर से भगाया....

देवरिया/रिपोर्ट/सुनील शाही देवरिया कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक मामला प्रकाश में आया है सूत्रों के अनुसार युवती की शादी कही और करने के कारण नाराज युवक ने युवती के ससुराल पक्ष के लोगो के मोबाइल में अश्लील वीडियो भेज दिया ।इससे नाराज ससुराल वालो ने युवती को मार पीट कर ससुराल से बाहर निकल दिया ,पीड़िता की मां ने तहरीर देकर पुलिस से कार्यवाही की मांग की है ।शहर की युवती की दोस्ती मोहले के एक युवक से थी ,शादी का झांसा दे कर युवक उसका रेप करता रहा काफी समय बीत जाने के बाद युवती जब शादी के लिए युवक पर दबाव बनाने लगी तब युवक मुकर गया।
उसी दरम्यान युवक ने असलील वीडियो बना लिया था ,युवती के परिजनों ने युवती की शादी दूसरे जगह कर दी ।इससे नाराज युवक ने युवती के जेठ और पति एवम ससुरालियो का नंबर लेकर वह सारा वीडियो भेज दिया ।इससे नाराज ससुराल वालो ने युवती को मारपीट कर घर से बाहर निकल दिया ,रोते बिलखते युवती ने सारी बाते अपने घर वालो को बताया ।पीड़ित युवती की मां ने कोतवाली पहुंच कर तहरीर देकर आरोपी युवक पर कार्यवाही की मांग की है ।सदर कोतवाल वेद प्रकाश शर्मा ने बताया की तहरीर मिली है ,मामले की जांच करके आरोपी युवक के ऊपर कार्यवाही की जाएगी ।
Tags

Top Post Ad

Below Post Ad