लेटेस्ट न्यूज़ के लिए यहाँ सर्च करे !

ADS

ताजा अपडेट

4/sgrid/recent

देवरिया के युवती को नशीला पदार्थ खिलाकर बनाया शारीरिक संबंध...

देवरिया/रिपोर्ट/सुनील शाही देवरिया खुखुन्दू थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती आगरा का रहने वाला एक युवक से लगभग 1 वर्ष पूर्व प्यार हुआ था पुणे में ।युवक ने दोस्ती की आड़ में युवती को नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ संबंध बनाया ,और उस संबंध का फोटो और वीडियो बना डाला और फोन पर धमकी देने लगा जबकी युवती पुणे से काम छोड़ कर एक साल से अपने घर रह रही है ।पीड़िता की मां ने थाने में तहरीर दे कर कार्यवाही की मांग की है ,मामला जानकारी के मुताबिक युवती एक वर्ष पूर्व पुणे में रहकर एक मोटर पार्ट्स कंपनी में काम करती थी ।उसी कंपनी में आगरा का युवक भी काम करता था ,आरोप है की युवक ने धोखे से युवती से दोस्ती कर लिया और युवक के गलत मनसूबो से अनजान युवती भी उससे दोस्ती कर ली ।कुछ ही दिनों में दोनो के बीच गहरी दोस्ती हो गई ,आरोप है की उसी दरम्यान के बीच मावके का फायदा उठा कर युवक ने अपने कमरे पर युवती को बुलाया और खाने में कोई नशीला पदार्थ खिलाकर उसका फायदा उठा लिया और फोटो एवम वीडियो भी बना लिया।
जब युवती को यह मामला पता चला तो वह स्तब्ध रह गई और इसका विरोध करने लग गई ।वही युवक उस फोटो और वीडियो को दिखा कर युवती को दिखा कर शांत करता रहा ,डरी सहमी युवती काम छोड़ कर पुणे से वापस अपने घर आ गई ।घर आने के बाद भी युवक चैन से युवती को अपने गांव भी नही रहने दे रहा था ,वह बार बार फोटो और वीडियो वायरल की धमकी दे कर अपने पास पुणे बुला रहा था ।युवती की मां के अनुसार वह यहां तक कह रहा है की तुम्हारा कही शादी नही होने देंगे ,गर शादी भी कर ली तो तुम्हे बर्बाद कर दूंगा ।खुखुन्दू थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर दिलीप सिंह ने बताया की तहरीर मिली है नंबर ट्रेस करके कार्यवाही की जाएगी ।
Tags

Top Post Ad

Below Post Ad