देवरिया महोत्सव का हुआ समापन ,बालीवुड और स्थानीय कलाकारों ने लिया हिस्सा..
12 February
देवरिया/रिपोर्ट/सुनील शाही
देवरिया में सोमवार को महोत्सव का समापन किया गया ,इस मवाके पे जिले के प्रभारी मंत्री और परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए ।देवरिया में 4 फरवरी से चल रहे चीनी मिल के ग्राउंड में देवरिया महोत्सव का सोमवार को समापन हुआ ।मुख्य अतिथि दयाशंकर सिंह ने पूजा अर्चना और पूरे बैदिक रीति रिवाजों एवं मंत्रो उच्चारण हवन के साथ इसका समापन किया गया ।इस महोत्सव में स्थानीय कलाकारों के साथ राष्ट्रीय कलाकारों ने समय समय पर आके यहां के लोगो का मनरोंजन किया ।प्रदेश और केंद्र की योजनाओं की इस महोत्सव के माध्यम से जानकारी दी गई देवरिया जिले में जो बिकास हुआ है इस महोत्सव में उसकी झलकिया भी दिखाई गई ।
इस महोत्सव में पूरे जिले के लोग शामिल हुए , यहां के अधिकारियों ने बहुत मेनाहट करके इस आयोजन को पूरा किए है ।परिवहन मंत्री ने जिले के डीएम अखंड प्रताप सिंह एसपी संकल्प शर्मा और जिले के सभी अधिकारियों एवम कर्मचारियों और जिले वासियों को बधाई दिए और कहा की देवरिया महोत्सव अगले वर्ष भी इसी तरह धूम धाम से मनाया जाएगा ।सांस्कृतिक संध्या में कैलाश खेर ,अक्षरा सिंह ,अनामिका आंबर एवम देश के सुप्रसिद्ध कलाकारों ने अपने गीत एवं कविता के माध्यम से अपनी छठा बिखेरी । डीएम अखंड प्रताप सिंह ने कहा की सबके सहयोग से इस भाभ्य आयोजन को सफल रूप दिया गया ।पूजन कार्य आचार्य घनस्यामा नंद ओझा , नर्व देशवार पांडे ,जोतिसा चार्य शंख बाबा ,बिकास कुमार पाण्डे सहित बिद्दवान ब्रम्हारो ने संपन्न किया ।कार्यक्रम में उपस्थित पोलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा , एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव , एडीएम बित्य एवम राजस्व अरुण कुमार राय ,भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ,किच्छा उत्तराखंड पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ,भाजपा नेता जितेंद्र राव , ए आर टी ओ असुतोष शुक्ला, बीएसए शालनी श्रीवास्तव सहित तमाम अधिकारी मौजूद थे ।