मिर्जापुरः जनता दर्शन के दौरान दो बच्चों के शिकायत को गम्भीरता से लेते हुये जिलाधिकारी ने तत्काल निस्तारण का दिया निर्देश...
12 February
मिर्जापुरः जिलाधिकरी प्रियंका निरंजन ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में दूर दराज से आये फरियादियों की समस्याओं को सुना इस दौरान हलिया विकास खण्ड के ग्राम सिकटा की कुमारी रेखा उम्र लगभग 12 वर्ष और अंकित कुमार उम्र लगभग 8 वर्ष पुत्री/पुत्र पिंटू ने जिलाधिकारी से मिलकर अपने जमीन पर कुछ दबंगों के द्वारा जबरदस्ती कब्जा करने की शिकायत की तो जिलाधिकारी ने इन बच्चों की शिकायत को गम्भीरत से लेते हुये तत्काल उप जिलाधिकारी लालगंज को सभी प्रकरण की जांच कर अविलम्ब निस्तारण का निर्देश दिया तथा दोनो बच्चों को अपने पास बैठाकर चाकलेट का पैकेट व एक-एक कम्बल देते हुये कलेक्ट्रेट नाजिर से सरकारी गाड़ी मंगवाकर ग्राम सिकटा हलिया उसके घर तक भेजवाया।
जनता दर्शन में उपस्थित अन्य फरियादियो की समस्याओं को सुनते हुये जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारी व्हाट्सएप पर उनके प्रार्थना पत्रो को भेजकर पुनः फोन करते हुये ससमय व संतुष्टिपरक निस्तारण का निर्देश दिया।