देवरिया में कस्तूरबा और परशदिय विद्यालय में ऑन लाइन हजारी आज से....
15 February
देवरिया/रिपोर्ट/सुनील शाही
देवरिया जिले के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय और पार्शदीय विद्यालय में आज से ऑन लाइन हाजरी होगी ।महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने राज्य भर के बीएसए को पत्र लिख भेजकर 15 फरवरी से इसे अनिवार्य रूप से लागू कराने का निर्देश दिया है ।नई बेवस्थ में कितने छात्र और छात्रा उपस्थित है और कितने अनुपस्थित है ,इसका ब्योरा ऑन लाइन मावजूद रहेगा ।कितने छात्र और छात्राओं को मिड डे मिला इसकी भी जानकारी मिल पाएगी ,उपस्थित छात्र एवं छात्राओं बेवरा 9 से 10 बजे तक हेडमास्टर को भेजना पड़ेगा ।
पार्शदीय विद्यालय और उच्च प्राथमिक ,कंपोजित विद्यालय और कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के छात्र और छात्राएं की उपस्थिति पंजिका , मिड डे मील रजिस्टर का डिजिटल फार्मेट ही मान्य होगा । ऑन लाइन उपस्थिति के लिए प्रतेक विद्यालय को स्मार्ट फोन और टैबलेट दिए गए है ,जिसमे छात्रों के साथ शिक्षको की भी उपस्थिति ऑन लाइन दर्ज होगी ।बीएसए शालिनी श्रीवास्तव ने बताया की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है बृहस्पतिवार से स्मार्ट फोन और टैबलेट से हाजिरी होगी ।कुछ जगहों पर तकनीकी खराबी थी समय रहते उनका समाधान कर लिया जाएगा ,सभी विद्यालयों को इसका अनुपालन करने का निर्देश दे दिया गया है ।