देवरिया में पंचायत भवन और सामुदायिक शौचालय के निर्माण में मिली गड़बड़ी, मचा प्रधानों में हड़कंप.....
12 February
देवरिया/रिपोर्ट/सुनील शाही
देवरिया के भातपार रानी विकास खण्ड के कटाई टीकर गांव में पंचायत भवन और सामुदायिक श्वाचालय के निर्माण में गड़बड़ी पाए जाने पर 7.76 लाख की वसूली होगी ।जिलाधिकारी के निर्देश पर डीपीआरओ द्वारा की गई जांच में लगभग पौने आठ लाख रूपए गबन किए जाने की पुष्टि हुई है ।मामले में जिलाधिकारी ने उत्तर प्रदेश पंचायती राज अधिनियम 1947 तथा संशोधित की धारा 95 की (1) 6 के अंतर गत तत्कालीन दोनो सेक्रेटरी के विरुद्ध नोटिस जारी करके जवाब मांगा था ।संतोष जवाब न मिलने पे डीपीआरओ ने डीडीओ को पत्र लिखा है ।पंचायत भवन निर्माण में 5 लाख 68 हजार 818 रूपए और पंचायत भवन के लिए उपकरण खरीदने के नाम पर 1 लाख 2 हजार समुदाएक शवचालय के नाम पर 1 लाख 6 हजार 248 रूपए शासकीय धन के गबन की पुष्टि हुई है ।
जांच में तत्कालीन प्रधान धीरज यादव तत्कालीन सचिव संदीप कुमार यादव और स्वतंत्र कुमार यादव संजुक्त रूप से दोषी पाए गए है ।डीपीआरओ सर्वेश कुमार पाण्डे ने बताया की दोनो सेक्रेटरी से स्पष्टीकरण मांगा गया था।आधा अधूरा जवाब आया जो संतोष जनक नही था, प्रधान और सचिवों से गबन की आधी आधी धनराशि की वसूली और उनके निलंबन के लिए डीडीओ को पत्र लिखा गया है ।