लालगंज/बस्ती: फर्नीचर हाउस की दुकान के बगल से हुई बाईक चोरी...
15 February
बस्ती/जिला संवाददाता/राधेश्याम यादव
लालगंज थाना क्षेत्र के लालगंज बाजार में एक फर्नीचर हाउस की दुकान के बगल से बाईक चोरी हो गयी। 13 फरवरी 2024 को चोरी हुये बाईक के सम्बन्ध में पीडित ने जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से पुलिस अधीक्षक बस्ती से गुहार लगाया है। दिये गये ऑनलाईन शिकायती पत्र में पीडित ने लिखा है कि रोजी-रोटी के सिलसिले में मै अपने गांव बछडा सुल्तानपुर, थाना - देवकाली जिला- अयोध्या से बस्ती जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के लालगंज बाजार में नौकरी करने हेतु बी0 के0 फर्नीचर हाउस की दुकान पर था। मंगलवार दोपहर करीब साढे बारह बजे यू0 पी0 42 ए0 आर0 9387 एच0एफ0 डीलक्स लाल कलर की मोटर साईकिल चोरी हो गई। समाचार लिखे जाने तक गाडी का कोई पता नहीं चला।