सर्दियों का मौसम शुरू होते ही त्वचा काफी ड्राई होने लगती है। ऐसे में हर कोई तमाम तरह के बॉडी लोशन का इस्तेमाल करके अपनी त्वचा की नमी बरकरार रखने की कोशिश करता है। इसके लिए लोग बाजार में मिलने वाले प्रोडक्ट्स का तो इस्तेमाल करते ही हैं, इसके साथ ही वो कुछ घरेलू नुस्खों को भी अपनाते हैं।
ajpnews.com |
वैसे तो बाजार में कई ऐसे प्रोडक्ट मिलते हैं, जिनके इस्तेमाल से आप अपने बालों को ठीक कर सकते हैं, लेकिन अगर आप घर पर नारियल के दूध का इस्तेमाल बालों में करेंगे तो ये बाजार में मिलने वाले प्रोडक्ट से ज्यादा असरदार रहेगा। इसके इस्तेमाल से आपके बालों की कई परेशानियां दूर हो सकती हैं।
ajpnews.com |
इसके लिए आपको बस नारियल के दूध को हाथ में लेकर इसे स्कैल्प पर अच्छे से लगाना है। इससे बालों की जड़े मजबूत होती हैं, जिस वजह से झड़ते बालों की रोकथाम हो सकती है।
ajpnews.com |
आपके बाल काफी ज्यादा ड्राई हो रहे हैं, तो आप नारियल के दूध का इस्तेमाल आसानी से अपने घर पर कर सकते है। नारियल के दूध में कई तरह के ऐसे बायोटिक कॉम्पोनेंट्स होते हैं जो कि आपके डैमेज बालों को नमी प्रदान करते हैं और जिससे दोमुंहे बालों की समस्या नहीं होती है।
ajpnews.com |
इससे बाल काफी मुलायम भी हो जाते हैं। इसके लिए आपको बस एलोवेरा जेल में नारियल के दूध को मिलाना है और फिर इसे आप अपनी स्कैल्प पर लगा सकते हैं। आपके बालों की ग्रोथ थम सी गई है तो आप नारियल के दूध का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके इस्तेमाल से आपकी स्कैल्प का ब्लड सर्कुलेशन तेज होगा, जिससे बालों की ग्रोथ काफी तेजी से होने लगती है।