गोरखपुर से तीन लाख रुपये की रिश्वत लेते 12 सितंबर को गिरफ्तार हुए पूर्वोत्तर रेलवे के तत्कालीन प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक(पीसीएमएम) केसी जोशी की संपत्तियां उनके आय के मुकाबले 483 प्रतिशत (5 गुना) ज्यादा मिली। लखनऊ सीबीआई की एंटी करप्शन ब्रांच(ACB) ने केसी जोशी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज कर लिया है।
ajpnews.com |
लखनऊ सीबीआई के डीएसपी संदीप कुमार पांडेय की तरफ से दर्ज कराई गई एफआईआर के मुताबिक, सीबीआई ने आठ नवंबर 2016 से 13 सितंबर 2023 तक की अवधि में केसी जोशी की कुल आय, खर्च, जुटाई गई संपत्तियां और निवेशों की जांच की। जांच में खुलासा हुआ कि इस अवधि में सभी ज्ञात स्रोतों से उनकी कुल आय 91 लाख 93 हजार 75 रुपये थी। इसमें से उन्होंने 26 लाख 29 हजार 314 रुपये घर खर्चों में खर्च किए जबकि इस अवधि में उन्होंने अपने और परिवार के सदस्यों के नाम पर पांच करोड़ नौ लाख 72 हजार 21 रुपये की संपत्तियां जुटाईं। जो उनकी आय से करीब 483.06% (चार करोड़ 44 लाख आठ हजार 260 रुपये) अधिक है। इस आधार पर सीबीआई ने उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज किया है।
छापों में मिला था 2.64 करोड़ कैश
सीबीआई ने केसी जोशी को 12 सितंबर 2023 में जेम पोर्टल में टेंडर रद करने के नाम पर तीन लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था। वह सात लाख की रिश्वत मांग रहे थे।
ajpnews.com |
इसके बाद सीबीआई ने उनके गोरखपुर, नोएडा, मथुरा स्थित ठिकानों पर छापेमारी की थी। जहां से सीबीआई को 2.64 करोड़ की नगदी और बैंक खातों और लॉकर में 1.40 करोड़ रुपये मिले थे।
रिश्वत की रकम से करवाई लाखों की एफडी
केसी जोशी के खिलाफ की जांच में एक चौंकाने वाली बात सामने आई है। जोशी ने 15 अप्रैल 2019 में एक ही दिन में अपने और पत्नी के नाम पर 18 लाख 65 हजार 645 रुपये की छह एफडी करवाईं। इसके बाद जून 2023 में तीन दिन के अंदर 15 लाख 57 हजार 99 रुपये की तीन और एफडी करवाईं। माना जा रहा है कि घूस की रकम से ही ये एफडी करवाई गईं हैं। इसके अलावा उसके और उसकी पत्नी मंजू जोशी के बैंक और पीपीएफ खातों में एक करोड़ से ज्यादा की रकम जमा मिली है। माना जा रहा है कि जोशी ने रिश्वत की रकम के बड़े हिस्से को बैंक में जमा किया। फरवरी 2019 में जोशी ने नोएडा के सेक्टर 74 स्थित सुपरटेक केपटाउन में करीब 2500 वर्ग फीट का फ्लैट करीब 54 लाख रुपये में खरीदा गया। लॉकर में सीबीआई को 54 लाख 67 हजार 122 रुपये की जूलरी और करीब 30 हजार रुपये के चांदी के सिक्के भी मिले हैं।