22 जनवरी को यूपी में मांस-मछली और शराब की बिक्री पर पूरी तरह से रहेगा प्रतिबंधित
18 January
देश-विदेश में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्सव जैसा माहौल, इस दिन को खास बनाने के लिए बड़े स्तर पर तैयारी की गई है. साथ ही लोगों से इस दिन दीप जलाने की अपील गई है. वहीं, योगी सरकार की ओर एडवाइजरी जारी हुई है की 22 जनवरी को पूरे प्रदेश में मांस-मछली और शराब की बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा और सरकारी कार्यालयों और स्कूलों में भी छुट्टी रहेगी, 20 जनवरी से अयोध्या में बाहरी लोगों का आवागमन बंद हो जाएगा.
राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सुरक्षा चाक चौबंद कर दी गई है. रामलला का गृह प्रवेश हो गया है, पीएम नरेंद्र मोदी के प्रतिनिधि यजमान अनिल मिश्रा अपनी पत्नी ऊषा मिश्रा के साथ पूजन विधि को संपन्न किया, आचार्य गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ और आचार्य लक्ष्मीकांत दीक्षित की अगुवाई में 121 आचार्य रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का पूजन करवा रहे हैं.