सनातन धर्म में अमावस्या तिथि का विशेष महत्व है। अमावस्या तिथि हर महीने के कृष्ण पक्ष के पंद्रहवें दिन आती है। ऐसे में साल 2024 की पहली अमावस्या पौष माह में पड़ रही है। हिंदू धर्मग्रंथों के अनुसार, पौष माह सूर्य देव और पितरों की पूजा के लिए महत्वपूर्ण होता है। पौष माह को "छोटा श्राद्ध पक्ष" भी कहा जाता है।
ajpnews.com |
पौष माह की अमावस्या तिथि 10 जनवरी 2024 रात्रि 8 बजकर 10 मिनट से प्रारंभ हो रही है। यह तिथि 11 जनवरी 2024 शाम 5:26 बजे तक रहेगी। ऐसे में पौष अमावस्या 11 जनवरी, गुरुवार को मनाई जाएगी।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, अमावस्या तिथि पर गंगा या किसी भी पवित्र नदी में स्नान करके पितरों को तर्पण दिया जाता है। इस प्रकार पितरों को मोक्ष की प्राप्ति होती है।
ajpnews.com |
इसके अलावा अमावस्या तिथि पर किए गए दान से पितरों की कृपा प्राप्त होती है। ऐसे में इस दिन चंद्रमा से संबंधित चीजें जैसे दूध, चावल, चांदी, सफेद वस्त्र आदि का दान करना चाहिए। ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि आती है। इस दिन व्रत रखना भी शुभ माना जाता है।
पौष अमावस्या पर स्नान और दान का शुभ समय सुबह 5 बजकर 57 मिनट से सुबह 06:21 बजे तक रहेगा। ऐसे में पवित्र नदियों में स्नान तथा दान आदि करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है।