Whatsapp दुनियाभर में इस्तेमाल होने वाला एक फेमस ऐप है. इसके चैट फोन के टूट जाने के बाद भी डिलीट नहीं होते।
WhatsApp दुनियाभर में इस्तेमाल होने वाला एक पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है। इसका इस्तेमाल लोग पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों ही कामों के लिए करते हैं. इसमें कई तरह के कॉन्टैक्ट्स के साथ लोगों के चैट सेव रहते हैं। लेकिन, कई लोगों के मन में ये सवाल रहता है कि क्या फोन के टूट जाने से आपके वॉट्सऐप चैट्स खत्म होते हैं या नहीं।
ajpnews.com |
तो आपको बता दें कि WhatsApp चैट्स फोन से तब भी डिलीट नहीं होते अगर फोन को तोड़ भी दिया जाए या समंदर में फेंक दिया जाए। क्योंकि, इसका डेटा स्टोरेज अलग तरह से काम करता है। जब आप वॉट्सऐप में किसी चैट या मैसेज को डिलीट करें तो ये डिवाइस के लोकल स्टोरेज से डिलीट होता है। लेकिन, ये डेटा कहीं जाता नहीं है।