लेटेस्ट न्यूज़ के लिए यहाँ सर्च करे !

ADS

ताजा अपडेट

4/sgrid/recent

10 लाख में आते हैं ये स्मार्ट टेलीविज़न

LG Nano Cell 86 Inch QNED 8K UHD TV की प्राइस 997,999 रुपये है। एलजी के इस स्मार्ट टीवी में 86 इंच की QNED UHD डिस्प्ले दी गई है। जिसका रेजोल्यूशन 7680 x 4320 पिक्सल और रिफ्रेशिंग रेट 120HZ है और स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 16:09 है।

ajpnews.com

LG Nano Cell 86 Inch QNED 8K UHD TV के फीचर्स की बात करें तो इसमें MPEG-1, MPEG-2, MPEG-4 वीडियो फॉर्मेट और BMP, GIF, JPEG, PNG का इमेज फॉर्मेट का सपोर्ट मिलता है। इसके साथ ही ऑडियो क्वालिटी के लिए एलजी के इस स्मार्ट टीवी में 2.0 स्टीरियो स्पीकर, ऑडियो वॉल्यूम बैलेंस, 3 यूएसबी पोर्ट, 4HDMI पोर्ट, वाई-फाई कनेक्टिविटी, यूनिवर्सल कंट्रोल, टच कंट्रोल, इंटरनेट एक्सिस और पावर सेविंग मोड जैसे फीचर्स मिलते हैं।


Sony BRAVIA LED 4K TV की प्राइस 999,990 रुपये है। इस स्मार्ट टीवी में 85 inch LED 4K डिस्प्ले दी है जिसका रेजोल्यूशन 3840 x 2160 पिक्सल है। इसके साथ ही सोनी की इस स्मार्ट टीवी का रिफ्रेशिंग रेट 100 Hz और आस्पेक्ट रेशियो 0.67292 है। कंपनी की ओर से इस स्मार्ट टीवी पर एक साल की मैन्युफैक्चरिंग वारंटी मिलती है।


ajpnews.com

Sony BRAVIA LED 4K TV के फीचर्स की बात करें तो इसमें MKV, MPEG-1, MPEG-2, MPEG-4, MPEG2PS, MPEG2TS, WEBM, WMV, Xvid वीडियो फॉर्मेट और JEPG इमेज के फॉर्मेट का सपोर्ट मिलता है। इसके साथ ही सोनी के इस स्मार्ट टीवी में 2.0 स्टीरियो स्पीकर, ऑटो वॉल्यूम बैलेंस, यूएसबी पोर्ट, HDMI पोर्ट, हेडफोन, वाई-फाई कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ और सोशल मीडिया का एक्सेस मिलता है।

LG OLED 77 inch OLED 4K TV की प्राइस 999,990 रुपये है। एलजी के इस OLED 4K Smart Tv में 77 इंच की डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 3840x2160 पिक्सल और आस्पेक्ट रेशियो 16:9 है। एलजी का ये स्मार्ट टीवी अल्ट्रा स्लिम टीवी है जिसमें आपको 178 डिग्री Horizontal View और Vertical View मिलता है।


LG OLED 77 inch OLED 4K TV के फीचर्स की बात करें तो इसमें DivX HD वीडियो फॉर्मेट और JPEG, JPS, MPO इमेज फॉर्मेट का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा साउंड के लिए इसमें 2.2 स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं जो ऑटो वॉल्यूम बैलेंस से लैस हैं। वहीं कनेक्टिविटी के लिए इसमें यूएसबी पोर्ट, HDMI पोर्ट, हेडफोन पोर्ट, वाई-फाई, ब्लूटूथ, सोशल मीडियो एक्सिस, गेम, पावर सेविंग मोड और मैजिक रिमोट दिया गया है। 

 

Top Post Ad

Below Post Ad