गोरखपुर-लखनऊ के बीच चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस निरस्त हो गई है। वहीं, गोरखपुर-ऐशबाग भी निरस्त है। इसके अलावा बिहार से आने वाली अवध-आसाम देरी से चल रही है। इसके कारण यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। सर्द रात में ट्रेनों का इंतजार काफी मुश्किल भरा होता जा रहा है। कई लोगों ने अपनी यात्रा भी रद्द कर दी है।
ajpnews.com |
पंजाब जाने वाली अवध-आसाम एक्सप्रेस का इंतजार कर रहे यात्रियों को जब पता लगा कि यह ट्रेन करीब पांच घंटे की देरी से चल रही है तो वे निराश होकर फर्श पर ही लेट गए। वहीं कई यात्री ऐसे भी थे, जिन्हें सुबह मुंबई वाली ट्रेन पकड़नी है। सुबह सर्दी व कोहरे के चलते गांव से शहर आने में कोई दिक्कत न हो, इसलिए कई यात्रियों ने रात में ही स्टेशन पर आकर चादर-कंबल डालकर वक्त बिताना शुरू कर दिया।