इन दिनों गोरखपुर में राजनीति के दिग्गजों का जमावड़ा लगा है। कुछ दिन पहले ही सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ गोरखपुर को कई सौगात देकर गए। अब बुधवार को एक बार फिर से सीएम योगी और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गोरखपुर पहुंच रहे हैं। इसी बीच खबरों की मानें तो साल 2024 की शुरूआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी गोरखपुर का दौरा कर सकते हैं।
ajpnews.com |
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनवरी 2024 में गोरखपुर आ सकते हैं। संभावना है कि प्रधानमंत्री सहजनवा-दोहरीघाट रेल लाइन का शिलान्यास एवं धुरियापार में इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड (आइओसीएल) द्वारा स्थापित कंप्रेस्ड बायोगैस (सीबीजी) प्लांट का लोकार्पण कर सकते हैं।
पीएम के दौरे को लेकर तैयारियां हुई शुरू
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में कुछ और परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास जुड़ सकता है। मकर संक्रांति के बाद कार्यक्रम आयोजित होने की संभावना है। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों की ओर से आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा रही, लेकिन अंदरखाने तैयारी शुरू हो चुकी है। बहुप्रतीक्षित सहजनवा-दोहरीघाट रेल लाइन परियोजना को स्वीकृति मिल चुकी है और इसके लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया भी शुरू की जा चुकी है।
ajpnews.com |
पीएम मोदी करेंगे इन योजनाओं का लोकार्पण
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए जमीन अधिग्रहण की निगरानी भी तेज हो चुकी है। खाद कारखाना परिसर में बन रहे सैनिक स्कूल का काम भी अंतिम चरण में है। इस बात की भी संभावना है कि यदि काम पूरा हो जाए तो इस स्कूल का लोकार्पण भी प्रधानमंत्री के हाथों हो सकता है।
जनसभा भी हो सकती हैं आयोजित
सैनिक स्कूल का कार्यक्रम जुड़ने पर खाद कारखाना परिसर में ही जनसभा भी आयोजित हो सकती है। धुरियापार में भी कार्यक्रम की संभावना है। प्रधानमंत्री पूर्वोत्तर रेलवे की कुछ अन्य परियोजनाओं का भी शिलान्यास कर सकते हैं।